गरियाबंद जिले में टीबी मरीजों को किया गया पोषण आहार वितरण
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिले से टीबी मुक्ति के लिए 15 सितंबर तक चलेगा सघन टीबी जांच अभियान
गरियाबंद । गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में टीबी मुक्ति के लिए टीबी मुक्त गरियाबंद अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत जांच दलों द्वारा जिले में टीबी के मरीजों की पहचान की जा रही है और उनका उपचार भी किया जा रहा है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की थी कि वे निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के सहयोग के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार एवं दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों के इलाज और अन्य जरूरतों में आवश्यक सहयोग के लिए कर रहे हैं, जिससे उनको टीबी बीमारी से उबरने में मदद मिल रही है। इस कड़ी में आज से टीबी मरीजों को पूरक पोषण आहार का वितरण किया।