न्याय पदयात्रा का मैनपुर में जोरदार स्वागत – क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पारम्परिक हथियार तीर, धनुष, भाला के साथ निकाली गई पदयात्रा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में पदयात्रा में सैकड़ों आदिवासी व क्षेत्र के लोग शामिल
गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति एवं आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में रविवार को सुबह मां लंकेश्वरी माता के पूजा अर्चना के बाद ग्राम बरही झाखरपारा से देवभोग तक न्याय के लिए पदयात्रा का शुभांरभ किया गया यह पदयात्रा आज दुसरा दिन सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुंचा तो सैकड़ों क्षेत्र के लोगो ने भव्य स्वागत किया क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञात हो कि न्याय के लिए पदयात्रा का आज दुसरा दिन जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और मैनपुर क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी नेताओं ने इस पदयात्रा में शामिल हुए आदिवासी समाज के युवा ग्रामीण हाथों में पारंम्परिक हथियार तीर, धनुष, भाला, बरछा लेकर पदयात्रा में शामिल हुए है।
जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि गरियाबंद जिले के समस्याओं को लेकर यह पदयात्रा निकाली गई है और इस न्याय पदयात्रा के माध्यम से सडक स्वास्थ्य शिक्षा बिजली क्षेत्रीय समस्याओं के साथ जल जंगल जमीन को लेकर आवाज बुंलद किया जा रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर ने अपने संबोधन में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मैनपुर हीरा रत्नांचल क्षेत्र के जनता के साथ लगातार सरकार द्वारा छल किया जा रहा है, यहां हीरा अलेक्ज़ेंडर का अपार भंडार खदान है इसके बावजूद भी क्षेत्र के दर्जनो सिंचाई परियोजना अधुरे पड़ें हुए है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, उमेंदी कोमर्रा, आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिह सोरी, ढोलूराम कोमर्रा, जिडार के सरपंच दुलेश्वरी नेताम, रामस्वरूप मरकाम, प्रेमसिंह ओटी, सुनिल मरकाम, मुकुंद सिंह नागेश, घनश्याम नागेश, थंजुलता नेताम, बेतरीन नेताम, खिलेन्द्र परस, खुमेश्वरी, झरना मरकाम, भगवती नागेश, भीमसेन, देवीसिंह मरकाम, डालचंद ध्रुव, गौकरण नागेश, रंजीत मरकाम, जितेन्द्र मरकाम, पदमा नेताम, ललित मरकाम, वेदप्रकाश, प्रताप मरकाम, परमेश्वर मरकाम, धनसिंह, हरलाल मांझी, चिकु ध्रुव, देवीसिंह ध्रुव, बलियार सिंह, गजेन्द्र पुजारी, हरिसिंग, नरेन्द्र ध्रुव सहित सैकड़ो की संख्या में आदिवासी विकास परिषद एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य व जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित थे।