Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिलाओं को स्वालंबी बनाना उद्देश्य : खेतान

Objective to make women self-reliant: Khaitan

मारवाड़ी महिला मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग मेला का सफल आयोजन
राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग मेला 2019 बड़ा ही जानदार और शानदार रहा। जिस तरह समाज की सभी महिला उद्यमियों और मंच की बहनों में पहले दिन गमर्जोशी दिखाई, वैसा ही समापन तक बना रहा। मंच की अध्यक्ष इंदू अग्रवाल ने उद्योग मेला की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राउरकेला निवासियों को भी बेहतर ही नहीं बल्कि बेहतरीन कलेक्शन में समानों को चुनने और खरीददारी करने में बहुत आसानी हुई। खरीददारी तो खरीददारी और उसके बाद गपशप साथ मंच की बहनों ने सुन्दर व्यंजनों का स्वाद भी चखा। महिला सशक्तिकरण के तहत सचमुच मंच यह प्रदशर्नी एकदम सफल रही। मंच की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी खेतान ने बताया कि इस राष्ट्रीय उद्योग मेला की शुरुआत तब हुई जब मंच की बहनें घर से बाहर ही बहुत कम निकलती थी।मंच का उद्देश्य है कि कि महिलाएं बाहर आए और मनोरंजन के साथ अपनी अपनी प्रतिभा से सबों को अवगत कराएं और अपने पैरों पर खड़े हों। इसलिए हमने उन्हें यह प्लेटफार्म दिया।

Objective to make women self-reliant: Khaitan khetan 1

पूर्व ओडिशा प्रांतिय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उद्योग मेला 2019 की प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी जी अग्रवाल ने मेला से प्राप्त आय को हम किन किन सेवा कार्यों में लगाते हैं विस्तार से बताया।हमारी मुख्य अतिथि राउरकेला की लेखिका, व्याख्याता, समाज सेविका बहुमूखी प्रतिभा की धनी प्रियदशिर्नी श्रीमती मंजू जी शर्मा महापात्र ने बताया कि महिलाओं द्वारा महिलाओं को सशक्त और सबल बनाने हेतु सुन्दर और सुव्यवस्थित प्लेटफार्म मारवाड़ी महिला मंच ने दिया। नि:संदेह मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा को इस कार्य के लिए, इस तरह के आयोजनों के लिए धन्यवाद देती हूं और सभी महिला उद्यमियों को उनके साहस और संघर्ष के बलबूते पर इस मुकाम को हासिल करने की बहुत बहुत सराहना करती हूं। मंच के अतिथि अग्रसेन भवन के अध्यक्ष श्री हरि ओम बंसल जी एवं सचिव केदारजी खेड़िया ने मंच को राष्ट्रीय उद्योग मेला के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। ग्राहकों ने मेला के कलेक्शन की बहुत प्रशंसा की। मंच की अध्यक्ष ने बताया कि इस बार हमारे यहां 55 स्टाल एक ही छत के नीचे लगे।ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और कोलकाता से आई उद्यमियों के त्योहारी कलेक्शन देखने लायक रहे। मंच ने जरुरतमंद महिलाओं को  नि: शुल्क फुड स्टाल दिया।महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित समानों की प्रदशर्नी एवं विक्रय के लिए उन्हें एक स्टाल नि: शुल्क दिया गया। सभी उद्यमियों एवं ग्राहकों ने व्यवस्था और स्वच्छता को बनाए रखने में हमारा पूरा पूरा सहयोग किया। इस मेले में सबों ने जुट बैग और पेपर बैग ही उपयोग किया। मंच के मेलें में पालीथीन का उपयोग बिलकुल वर्जित था। मंच ने  अपनी सभी महिला उद्यमियों और ग्राहकों को विशेष धन्यवाद दिया और मंच कि सभी बहनों का जिन्होंने हमें तन मन से सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया उनको विशेष आभार जताया। मारवाड़ी महिला मंच महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए महिलाओं को सशक्त संपन्न और सुदृढ़ बनाने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजनों को कराती है और कराती रहेगी। मंच हमेशा महिला उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्यक्रमों पर विचार और क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *