Recent Posts

May 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रेक्षक श्री मीणा ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक तैयारियों का लिया जायजा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग नियुक्त प्रेक्षक आईएएस श्री पी.सी. मीणा ने गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री मीणा ने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूमों में जाकर ईव्हीएम मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी ली।

प्रेक्षक श्री पी.सी. मीणा को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी और मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा वापसी पर सामग्री लेने की व्यवस्थाएं बताई। प्रेक्षक ने मतगणना के लिए तय कमरों में भी पहुंचकर वहां किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया तथा विधानसभावार गणना के लिए लगने वाली टेबलों की स्थिति, अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के बैठने आदि की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थल पर सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है, विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात टीम एवं उनके कार्यों की जानकारी दी गई।