टाईगर रिजर्व के जंगल से कच्चे साल के चिरान ले जाते ओडिसा के चार लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
- वन विभाग ने किया बडी कार्यवाही 57 नग साल के चिरान के साथ टैक्टर जब्त
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में जंगलों के भीतर अवैध कटाई के साथ तस्करी के मामले बढते जा रहे है, हालांकि इन दिनों वन विभाग पुरी तरह मुस्तैद है, और लगातार तस्करों के उपर शिकंजा कसे हुए है, जिसके चलते वन विभाग ने फिर एक बडी कार्यवाही करते हुए, 57 नग साल के चिरान, टैक्टर को जब्त कर ओडिसा के चार लकडी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के इदागांव वन परिक्षेत्र के ओडिसा सीमा से लगे कक्ष क्रमांक 1242 में कल 08 फरवरी दिन सोमवार शाम 05 बजे के आसपास ओडिसा के लकडी तस्करों द्वारा टैक्टर के माध्यम से लकडी तस्करी किये जाने की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक गरियाबंद आयुष जैन को दिया गया।
उपनिदेशक आयुष जैन के दिशा निर्देश पर वन विभाग का अमला सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव के नेतृत्व में वन विभाग का अमला घेराबंदी कर इदागांव वन परिक्षेत्र के ओडिसा सीमा क्षेत्र में टैक्टर से भरकर ले जा रहे 57 नग साल लकडी के कीमती चिरान को जब्त किया, साथ ही टैक्टर को भी जब्त किया गया। और ओडिसा के चार आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ किया जा रहा है, जिससे और भी राज खुलने की संभावना है।इस कार्यवाही में वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव योगेश दीवान, राकेश मार्कण्डेय, ऋषि ध्रुव व वन अमला उपस्थित थे ।