Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशनकार्ड में नाम कटवाने व जोड़ने में अधिकारी का मनमानी चलता है : बंजारे

1 min read

छुरा-श्रमिक मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपनाथ बंजारे ने आरोप लगाया है कि जिला खाद्य शाखा कार्यालय में मजदूर किसान हितग्राहियों के साथ राशन कार्ड में नाम जोड़ने कटवाने के लिए अधिकारियों का एकाधिकार व मनमानी चल रहा है। विदित हो कि कार्यालय में उपस्थित बाबू सह कंप्यूटर ऑपरेटर रैनसिंह ने जब एक हितग्राही को राशन कार्ड में नाम जोड़ना व काटना बंद हो गया है। कहकर लौटा दिया तब रूपनाथ बंजारे ने उनसे जानकारी चाहिए कि कब से बंद हुआ है ।तब रैनसिंह ने बताया कि बंद नहीं हुआ है। अधिकारी जिनका आदेश देते हैं तब उनका नाम जोड़ा व काटा जाता है ।

इससे स्पष्ट होता है कि जिला खाद्य शाखा में राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहे हैं और हितग्राही को वंचित किया जा रहा है बंजारे ने बताया कि उनके सामने 6-7 हितग्राही ऐसे थे जो छुरा ब्लाक से आये थे। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में कई बार आकर चक्कर लगा रहे हैं परन्तु उन्हें बाबू द्वारा सही मार्गदर्शन ना देकर बार बार चक्कर लगाने मजबूर किया जा रहा है जिससे समय व धन का नुकसान हो रहा है साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी राज और बाबू राज में आदिवासी जिले के आदिवासी पिस रहे हैं किसान मजदूरों के लिए बनाई गई महती योजना का लाभ उन्हें खाद्य शाखा से नहीं मिल रहा है व उन्हें मानसिक प्रताड़ना हो रही है। इंटक ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पुनीत राम ठाकुर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...