Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांट्रैक्टर कॉलोनी के पुरानी बस्ती को मिलेगा पट्टा, सर्वे शुरू

  • 7 एकड़ 82 डिसमिल पर निवासरत लोगों का होगा मालिकाना हक
  • निगम रजिस्ट्री सुधा जमीन का देगी पावर

भिलाईनगर. कांट्रैक्टर कॉलोनी वार्ड 12 पुरानी बस्ती के भूखंड 7 एकड़ 42 डिसमिल पर निवासरत लोगों को जल्द मिलेगा पट्टा. जिसकी तैयारी अंडरग्राउंड तौर पर सर्वे कर की जा रही है. इस मामले में वर्ष 2010 से प्रयास किया जा रहा था, परंतु कुछ नेताओं के हस्तक्षेप के चलते शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. शहर के जुनवानी, कोहका पुरानी बस्ती, ढंडेरा, जोरातराई, रिसाली व छावनी पुरानी बस्ती को पट्टा का वितरण किया गया था. एकमात्र कांट्रैक्टर कॉलोनी पुरानी बस्ती को रोका गया था. इसका मूल कारण यह था कि जो लोग निवासरत हैं  उन लोगों को निगम प्रशासन द्वारा लाभ पहुंचाना चाहती थी.

इस उद्देश्य से इस कार्य को रोका गया था. कुछ नेताओं ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर भूखंड हड़पने का प्रयास भी किया था, परंतु इसकी जांच होने के बाद यह मामला स्पष्ट हो पाया है.

इस मामले में पार्षद रह चुके भोजराज सिन्हा ने कहा कि 7 एकड़ 82 डिसमिल पर निवास कर रहे वर्तमान लोगों को इसका लाभ अंडरग्राउंड सर्वे अनुसार दीया जाना है. इस कार्य के लिए वह विगत 10 सालों से शासन प्रशासन से मांग कर रहे थे. अब जाकर यह उम्मीद जग गई है कि जो लोग वर्तमान में काबिज हैं. उन्हीं लोगों को सर्वे अनुसार पट्टे का वितरण किया जाएगा.

इन पट्टा धारियों को निगम प्रशासन द्वारा बकायदा रजिस्ट्री सुधा जमीन उपलब्ध करा रही है. ताकि इन भूमि मालिक को हटाया नहीं जा सके इसलिए पट्टा धारी चाहे तो इस जमीन की रजिस्ट्री भी करा सकते हैं. यह सुविधा शासन प्रशासन की ओर से दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *