Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

28 को कांग्रेस कमेटी NEET और JEE की होने वाली परीक्षाओं का करेगी विरोध

1 min read

Raipur/Bilaspur

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण / शहर ) और कांग्रेस की छात्र इकाई संगठन एनएसयूआई के द्वारा संयुक्त रूप से 28 अगस्त को सुबह 11.00 बजे ,नेहरू चौक में केंद्र सरकार द्वारा JEE और NEET की लिखित परीक्षा सिंतबर में आयोजित की जा रही है ,जिसके विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

धरना-प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज़िलाधीश  को ज्ञापन सौंपा जाएगा। देश कोविड 19 महामारी के संकट से जूझ रहा है,साथ ही बिहार,असम सहित अधिकांश प्रदेश बाढ़ से प्रभावित है , आवागमन के लिए रेल सुविधा बन्द है. ठहरने के लिए होटल ,लॉज बन्द है ऐसे परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार छात्रों की जीवन से खेलना चाह रही है ,केंद्र सरकार की गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से छात्र ,अभिभावक अपनी जीवन सुरक्षा को लेकर चिंतित है ,परेशान है ।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार इस अव्यवहारिक निर्णय का विरोध किया ।एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की सरकार को जगाने के लिए 28 अगस्त को राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय ली है। धरना -प्रदर्शन में विधायक,महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला शहर ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि पार्षद गण, ज़िला पंचायत व जनपद सदस्य एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,किसान कांग्रेस, आईटी सेल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सहित सभी मोर्चा ,अनुषांगिक संगठन,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता ,कांग्रेसजन सादर आमंत्रित है। और सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम, यू ट्यूब, फेस बुक, व्हाट्स एप्प,या ट्वीटर में JEE और NEET परीक्षा आयोजन के विरोध में किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *