Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत काण्डेकेला में भ्रष्टाचार को लेकर 20 अगस्त को नेशनल ध्रुर्वागुडी में ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • ग्राम पंचायत काण्डेकेला से बडी संख्या में ग्रामीणो ने एसडीएम कार्यालय मैनपुर पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कहा दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण चक्काजाम करने ग्रामीण मजबूर

मैनपुर – जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत काण्डेकेला में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मूलभूत, 13 वे वित्त 14 वे वित्त एंव पंचायत को शासन से मिले विभिन्न शासकीय विकास राशियों तथा निर्माण कार्यो के राशियो में लगभग 40 लाख रूपये के बिना पंचायत प्रस्ताव पारित किये फर्जी तरीके से कुटरचित दस्तावेज तैयार कर राशि आहरण कर सरपंच , सचिव और रोजगार सहायक द्वारा भ्रष्टाचार किये जाने की गंभीर आरोप ग्राम पंचायत काण्डेकेला के ग्रामीणाें ने लगाई है।

इस मामले में सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, सचिव दुरूपसिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक को तत्काल पद से बर्खास्त करने तथा उनके खिलाफ एफ.आई.आर. करने की मांग को लेकर अब ग्रामीण और आक्रोषित हो गये हैं और इस मामले को लेकर 20 अगस्त को नेशनल हाईवे 130 सी धुर्वागुडी मे चक्काजाम व भुखहडताल करने का निर्णय सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया है और इस मामले को लेकर आज ग्राम पंचायत काण्डेकेला से बडी संख्या में ग्रामीण मैनपुर पहुचकर एसडीएम कार्यालय में एक ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि सरपंच, सचिव रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त किया जाए। साथ ही उनके खिलाफ शासकीय राशि गबन करने के मामले को लेकर एफ.आई आर दर्ज किया जाए अन्यथा 20 अगस्त को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग धुर्वागुडी में सैकडो ग्रामीण चक्काजाम करेंगे और भुखहडताल करेंगे, ग्राम पंचायत काण्डेकेला के ग्रामीणों ने चक्काजाम और भुखहडताल के चेतावनी के बाद अब प्रशासनिक स्तर में हलचल देखने को मिल रही है।

जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचातय काण्डेकेला के उपसरपंच जमुना बाई सिन्हा, जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा, मोतीराम जगत, प्यारेलाल पटेल, पंच रमीन बाई, भुमिसुता जगत, रूपा बाई, भुलता साहू, रूपते बाई, रहसो बाई, लोचनी बाई, ओमप्रकाश, रायबती, ईश्वर सोरी, पुस्तम ध्रुव, फरसराम, धर्मेन्द, चमपेश्वर, बिरसिंह साहू, उमरलाल, देवेन्द्र, गनपत, ओंकार, विष्णुचरण, रिखिराम, ओमप्रकाश, मदन साहू, परदेशी राम, रूद्रनारायण सहित बडी संख्या में ग्राम पंचायत काण्डेकेला के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत काण्डेकेला के सरपंच नदंकिशोर कोमर्रा, सचिव दुरूपसिंह सोनवानी, एंव रोजगार सहायक द्वारा पिछले डेढ वर्षो से बगैर पंचायत में बैठक किये 13 वे वित्त, 14 वे वित्त एंव कोविड – 19 के दौरान मरीजों को भोजन, सेनेटाईजर खरीदी, सडक निर्माण, रगंमच निर्माण व शासन से मिलने वाले विभिन्न विकास कार्यो के लिए लगभग 40 लाख रूपये की शासकीय राशि का बगैर बैठक किये कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से शासकीय राशि आहरण कर गबन किया गया है इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा, कलेक्टर कार्यालय, जनपद पंचायत मैनपुर में शिकायत के बाद जांच दल का गठन किया गया है, लगभग 700 ग्रामीणाें की उपस्थिति में जांच दल ने सभी कार्यो का जांच किया, जिसमें अधिकांश कार्यो में बगैर निर्माण किये ही लाखों रूपये की भ्रष्टाचार किये जाने की मामले सामने आये है इसके बावजूद सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा,सचिव दुरूपसिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक पर अब तक कार्यवाही नही करने से ग्रामीणाें ने मामले में लिपापोती की आंशका जाहीर करते हुए तत्काल सरपंच सचिव रोजगार सहायक को बर्खास्त कर शासकीय राशि का गबन करने के मामले में उनके खिलाफ.एफ.आई.आर करने की मांग किया गया है और 20 अगस्त से पहले कार्यवाही नही करने पर 20 अगस्त को नेशनल हाईवे 130 सी ध्रुर्वागुडी में ग्राम पंचायत काण्डेकेला के सैकडो ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम और भुखहडताल किये जाने की चेतावनी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *