28 अगस्त को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा जेईई एंव नीट की परीक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन – मनोज मिश्रा
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – पुरे देश के छात्र छात्राए व अभिभावक गण मांग कर रहे है कि कोरोना महामारी के बीच जेईई एंव नीट की परीक्षाओं को सितम्बर माह में न लेते हुए कुछ माह बाद लिया जाए किन्तु केन्द्र के भाजपा सरकार घंमड में चुर हो पुरी तरह बहरी हो चुकी है उसे छात्रों की स्वभाविक मांग सुनाई नही दे रही है. इसके पूर्व भी केन्द्र सरकार की अदुरदर्शी निर्णय से आज देश कोरोना जैसे महामारी से जुझ रहा है.
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ 28 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार प्रातः 11 बजे मैनपुर में धरना प्रदर्शन किया जाऐगा उन्होने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित होने की अपील की है. श्री मिश्रा ने आगे बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि केन्द्र सरकार को नींद से जगाने हुते पुरी कांग्रेस पार्टी 28 अगस्त को पुरे प्रदेश में जेईई एंव नीट की परीक्षाओं को सिंतम्बर माह में न लेते हुए आगे बढाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करेंगी.
उन्होने आगे कहा कांग्रेस छात्रों के साथ खडी है हम उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे है. हम चाहते है सरकार छात्रों द्वारा जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध पर विचार करें असम और बिहार जैसे बाढ प्रभावित राज्यों के छात्रो के लिए यह एक अतिरिक्त नुकसान है. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इस तरह देश के लाखों बच्चों को परीक्षा केन्द्र में बुलाने से यह जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए केन्द्र सरकार को परीक्षा स्थगित करना चाहिए और इस मांग को लेकर मैनपुर में धरना प्रदर्शन किया जाऐगा.