मैनपुर में 3 अगस्त को प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर द्वारा बच्चों का किया जायेगा निशुल्क ईलाज
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित सामुदायिक भवन मे 03 अगस्त दिन रविवार को जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान शिविर मे रायपुर के बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर एवं उनकी टीम द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जाएगा।
शिविर को लेकर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय ने क्षेत्र के सभी लोगो से कार्यक्रम में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील किया है।
