Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर 17 दिसम्बर को गांव -गांव में अनेक कार्यक्रमों का होगा आयोजन – भावसिंह साहू

शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा 17 दिसम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायतो के गौठानो, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रो, धान खरीदी केन्द्रो और हाट बाजार तथा गांवो में कार्यक्रम आयोजित कर छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। श्री साहू ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा गौरव दिवस के अवसर पर किसानो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाये साथ ही कार्यक्रम में किसानो को आमंत्रित कर भूपेश बघेल सरकार के कृषि संबंधी प्रमुख योजनाएं कर्जा माफी, मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना व सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया जायेगा।