2 दिसम्बर को मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे में फिर करेंगे किसान अनिश्चितकालीन चक्काजाम
- सैकड़ों किसानों ने रैली निकाल कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम गौरघाट मे धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर 27 नवम्बर को सैकड़ों किसानों ने नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद 130सी में लगभग पांच घंटे चक्काजाम किया था तब आला अफसरो ने किसानों को आश्वासन दिया था कि 1 दिसम्बर से अस्थायी रूप से धान उपार्जन केन्द्र ग्राम गौरघाट मे प्रारंभ कर दिया जायेगा लेकिन आज 1 दिसम्बर को धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ नहीं होने से फिर आज मंगलवार को ग्राम पंचायत गोपालपुर, ग्राम पंचायत देहारगुड़ा, ग्राम पंचायत दबनई और उसके दर्जन भर से ज्यादा आश्रित ग्रामों के सैकड़ों किसानों की बैठक ग्राम गौरघाट मे आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, चैनसिंह नेताम, ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, ग्राम पंचायत दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, लोकेश सांडे, छबि दीवान व वरिष्ठ नागरिकगण बड़ी संख्या मे शामिल थे।
बैठक में सर्व सम्मति से सभी किसानो ने निर्णय लिया कि हमारे गौरघाट क्षेत्र के किसानो के साथ छल किया जा रहा है। हमे आश्वासन दिया गया था कि 1 दिसम्बर से धान खरीदी केन्द्र गौरघाट में प्रारंभ किया जायेगा लेकिन आज तक कोई इस दिशा मे ठोस पहल नहीं किया गया जिसके कारण मजबुरन तीन पंचायत के दर्जनो ग्रामो के सैकड़ों किसान कल 2 दिसम्बर से नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद देवभोग 130सी मे एफसीआई गोदाम के सामने सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक के बाद आक्रोशित किसानो ने रैली निकाल जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय मैनपुर पहुंचे और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा जिसमें 2 दिसम्बर से धान खरीदी केन्द्र गौरघाट में प्रारंभ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है।