5 दिसम्बर को अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर शोभा में आयोजित
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम ने बताया 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा
गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्त वनांचलों में अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवरण शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित किया है। मैनपुर एसडीएम डॉ. तुलसीदास मरकाम ने बताया कि गरियाबंद कलेक्टर के निर्देशानुसार मैनपुर अनुविभग के जनमानस के समस्याओं के समाधान के लिए अनुविभाग स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
5 दिसम्बर शुक्रवार को प्राथमिक शाला भवन शोभा में शिविर का आयोजन किया गया है। 12 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन ध्रुर्वागुड़ी, 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन गोहरापदर, 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन अमलीपदर एवं 02 जनवरी ग्राम पंचायत भवन जिड़ार में शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान ब्लाक स्तर के अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहेंगे।
