Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धनतेरस पर मैनपुर में सोना- चांदी, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, दुपहिया वाहनों के दुकानों में लगी रही भीड़ 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। दिपावली त्यौहार के चलते आज धनतेरस पर खरीददारी करने विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। सुबह से लेकर देर शाम रात तक सोने चांदी के जेवरात, सिक्के, नवीन वस्त्र, नवीन बर्तन सहित सजावटी सामान खरीदते लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिपावली के त्यौहार धूमधाम के साथ मनाने लोगों ने पटाखा बाजार में उत्साह व उमंग के साथ खरीददारी किया। आज धनतेरस पर्व के अवसर पर सोने चांदी और बर्तनो के दुकानो में सुबह से भारी भीड़ देखने को मिली तो वहीं इलेक्ट्रानिक दुकानो मे फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी, एल.सी.डी आदि भी जमकर बिके तो दोपहिया वाहन, मोटर सायकल के दुकानो में भी अच्छा भीड़ रही।

दुर्गा ज्वेलर्स मैनपुर के संचालक राजू सोनी ने बताया कि धनतरेस के अवसर पर सुबह से अच्छा ग्राहकी रहा और बड़ी संख्या में लोग दुकान पहुच रहे हैं। उनके ज्वेलर्स साॅप में कई स्कीम भी दिये जा रहे है।