छग में शुक्रवार को कोरोना के 14 हजार 912 मरीज मिले, 138 की गई जान
रायपुर, भिलाई। कुछ दिनों से अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. प्रति दिन के कोरोना वाइरस के आंकड़ों को देखकर लोग अब डरने लगे हैं, क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे और इस के संक्रमण के पॉवर ज्यादा है। प्रदेश के कुछ ही जिलों में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है।
ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही तो स्थिति भयावह हो सकती है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 14 हजार 912 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं करीब 11 हजार से अधिक मरीजों को घर भेजा गया है। देखा जाए जगदलपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर से सूचनाएं मिल रही है कि कोरोना जांच के लिए कीट नहीं है। अधिकत्तर सेंटरों से लोग वापस लौट रहे हैं। रायपुर में सर्वाधिक 1338 के आए जिसमें से सिर्फ रायपुर में 161 लोगों की मौत हुई है।