Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वतंत्रता दिवस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व
  • स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरी छटा, दर्शकों का मोहा मन
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

गरियाबंद । जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 78वीं स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

पुरस्कार वितरण अंतर्गत परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, परेड कमांडर टू आईसी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल गरियाबंद एवं तृतीय स्थान पर पोस्ट मैट्रिक आवासीय कन्या छात्रावास गरियाबंद को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष एवं तृतीय स्थान पर नगर सेना पुरूष को मिला। मार्च पास्ट नान प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर एनसीसी बालिका शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, द्वितीय में एनसीसी बालक स्वामी आत्मानंद स्कूल, तृतीय स्थान पर स्काउड गाइड बालक को प्राप्त हुआ। इसके अलावा 12 प्लाटून कामाण्डरों को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरूण जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, राकेश गोलछा, एसडीएम विशाल महाराणा, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।