Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी को लेकर 6 जनवरी को नेशनल हाईवे 130- C में चक्काजाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड़ मैनपुर क्षेत्र में हजारों हेक्टयेर में किसान मक्का की फसल लिये है लेकिन इस वर्ष अब तक समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी प्रारंभ नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों द्वारा बिचैलियों के पास औने पौने दाम पर मक्का को बेचने मजबूर हो रहे हैं। और तो और वन अधिकार पट्टा प्राप्त किसानों के धान खरीदी भी नहीं हो पा रही है क्योंकि उनका टोकन ही जारी नहीं हो पा रहा है।

इस समस्या के समाधान के लिए किसानों के द्वारा कई बार स्थानीय अधिकारी सहित शासन प्रशासन को मांग कर थक चुके है लेकिन अब तक किसानों की मांग को गंभीरता पूर्वक ध्यान नही देने से किसान बेहद परेशान है। किसानों ने 31 दिसम्बर को मैनपुर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर 6 जनवरी 2026 को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

इस सबंधं में जनपद सदस्य सुकचंद धुव्र, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम कपील, राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के सरपंच दीनाचंद मरकाम, सियाराम ठाकुर, सरपंच मुकेश कपील, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, बलिराम कुमार , टलसटाय बाघमार, कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एंव क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अभी तक समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसके कारण किसान बेहद परेशान है और अपने खून पसीने की कमाई बिचौलियों के पास औने पौने दम पर बेचने मजबूर हो रहे हैं।

किसानों की मांगो को ध्यान नहीं देने के कारण क्षेत्र के किसानों के द्वारा आगामी 06 जनवरी दिन मंगलवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मुख्य मार्ग में झरियाबाहरा में अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जायेगा जिसके सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी पिछले तीन दिनों से चक्काजाम को लेकर क्षेत्र के किसान नेता गांव गांव पहुचकर बैठक ले रहे है और चक्काजाम में ज्यादा से ज्यादा सानू और ग्रामीणों को को शामिल होने की अपील कर रहे हैं।