Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

24 जून को आदिवासी समाज द्वारा मैनपुर क्षेत्र में वीरागंना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाई जायेगी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम कोकड़ी में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया जायेगा अनावरण

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामों में 24 जून दिन शुक्रवार को वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस आदिवासी समाज द्वारा मनाया जाऐगा। आदिवासी युवा नेता महेन्द्र नेताम ने बताया कि 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया जायेगा उन्होने कहा भारतीय इतिहास रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओ की गौरशाली शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है।

रानी दुर्गावती किसी के आगे घुटने नही टेके और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम गौरघाट में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

वही दूसरी ओर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र द्वारा 24 जून को ग्राम कोकड़ी में वीरागंना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिमा अनावरण किया जायेगा सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी 10 बजे प्रतिमा का अनावरण 11ः30 बजे अतिथियो का स्वागत, दोपहर 1 बजे से उद्बोधन एवं सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।