Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महाशिवरात्रि पर पैरी उद्गम मे पुण्य स्नान और पूजा अर्चना करने उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर आज शनिवार को क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़ सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरो मे भक्तो की अपार भीड़ देखी गई। सुबह से लेकर देर रात तक श्रध्दालु जयकारे लगाते भक्ति भावना से ओत प्रोत नजर आ रहे थे जगह जगह भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये थे तो वहीं रामायण पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है। आज अर्धरात्रि 3 बजे से गुलाबी ठंड के बीच हजारों श्रद्धालु पैरी नदी मे पुण्य स्नान डुबकी लगाये और भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने आप को धन्य किया।

प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम स्थित प्राचीन शिव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर अल सुबह लोग पहुचकर ब्रम्ह मुहुर्त मे शिव को जलाभिषेक किये और मंदिर मे अपार भीड़ के चलते श्रध्दालु कतार बध्द होकर देर रात तक भगवान शिव को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करते रहे। मंदिर प्रागंण मे रामायण पाठ का आयोजन क्षेत्र के प्रसिध्द रामायण मंडलीयों द्वारा किया जा रहा है तो वहीं भक्तों व श्ररद्धालुओं की भीड़ पैरी उद्गम स्थल पहाड़ी मंदिर तक लगी रही बड़ी संख्या में लोग पैरी मंदिर में पहुंच पहाड़ी के उपर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की कामना किया।

पैरी उद्गम स्थित प्राचीन शिवमंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे मुकेश ठाकुर, महेन्द्र सोनी, श्रीमति रेखा सोनी, दिनेश सिन्हा, गेन्दू यादव व अनेक श्रद्धालुओ ने बताया यहां पूजा करने वालो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसलिए पूरे प्रदेश से यहां बड़ी संख्या मे श्रद्धालु 12 माह पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना किया जाता है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किमी दूर छुईहा के जंगल महादेव घाट मे भी आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी भीड़ लगी रही यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जारी है। लाल पथरा स्थित भुनेश्वर महादेव, मैनपुर बस स्टैण्ड, जिड़ार, जाड़ापदर, शोभा, गोना, उदंती, अड़गड़ी, बम्हनीझोला के साथ क्षेत्र के शिवालयो मे पूजा अर्चना करने भक्तो की भारी भीड़ लगी रही।