Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

25 मई को ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मैनपुर में झीरम घाटी के शहिदों को दी जाएगी श्रध्दाजंली

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 25 मई दिन शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में शहादत दिवस के अवसर पर श्रध्दाजंली सभा का आयोजन किया गया है।

श्री ध्रुव ने आगे बताया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद नेता नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार एंव अन्य कई नेता एंव पुलिस के जवान शहीद हो गये थे। इस अवसर पर 25 मई दिन शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा श्रध्दाजंली सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।