Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मितानिन दिवस पर 23 नवंबर को मैनपुर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में होगा सम्मान समारोह का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत सभी 74 ग्राम पंचायतों में मितानिन दिवस के अवसर पर 23 नवंबर को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को पत्र लिखकर 23 नवंबर मितानिन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित कर ग्राम पंचायतों में सभी मितानिन बहनों का सम्मान करने पत्र जारी किया गया है।

वहीं दूसरी ओर सरपंच संघ गरियाबंद के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने भी सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से अपील किया है कि मितानिन बहने स्वास्थ्य के क्षेत्र में व शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इनके योगदान को नहीं भुला जा सकता इसलिए मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन करने की उन्होंने अपील की है।