Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर MLA जनक ध्रुव हारमोनियम बजा कर रामधुनी टोली के साथ देर रात तक भजन गायन किया 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रनवागढ़ MLA जनक ध्रुव जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न ग्रामों में पहुंच धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल  

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र में सोमवार एवं आज मंगलवार दो दिन तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया । इस दौरान गांव-गांव और क्षेत्र के सभी राधा कृष्ण मंदिरो में अनेक धार्मिक कार्यक्रम एवं रामधुनी रामसत्ता का अयोजन किया गया। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदग्म भाठीगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार देर रात पहुंचे MLA अखंड रामधुनी में शामिल हुए और स्वयं हारमोनियम बजाकर तथा भजन गाकर देर रात तक भक्ति करते नजर आये।

MLA जनक ध्रुव ने रामधुनी में सूर ताल के साथ सधे हुए गले से भजन की प्रस्तुती दी। MLA ध्रुव को भजन गाते देखकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बना और पूरा माहौल धार्मिकमय हो गया।

MLA जनक ध्रुव ने पैरी उदगम् भाठीगढ़ राधाकृष्ण मंदिर एवं अमलीपदर क्षेत्र के कांदाडोेंगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र मेें सुख शांती समृद्धि और खुशहाली की कामना किया। वही ग्राम दर्रीपारा कोसमी, देहारगुड़ा, दशपुर, जाड़ापदर, भाठीगढ़ नहानबिरी, जयंतीनगर, मैनपुर, शांतिनगर, ठाकुरदेवपारा, पथर्री अमलीपदर देवभोग, गुढ़ियारी, ठेमली में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी जगह MLA जनक ध्रुव ने पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से मूलाकात किया । इस दौरान जाड़ापदर एवं ठाकुर देवपारा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनक ध्रुव ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वर्षो से यह परम्परा चली आ रही है कि गांव-गांव रामसत्ता रामधुनी का आयोजन करते है और इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी एक जगह एकत्र होकर पूजा अर्चना करते हैं। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में खुशहाली आती है भाईचारा बढ़ता है। इस दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, खेदुनेगी, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, गेंदुयादव, सुखलाल, शंकर लाल मरकाम, टीकम सिंह कपिल, प्रियंका कपिल नेयाल नेताम , प्रेम नेताम,नाथूराम निर्मलकर ,राजू नेताम, इंद्र कुमार साहू ,शिवकुमार ध्रुव ,अंजर चक्रधारी ,साधुराम ध्रुव , रामदीन निषाद ,आत्मा मरकाम ,मोहन ध्रुव ,सुखराम ध्रुव ,हीरा सिंह ध्रुव, वरुण सिंह ,जामुल सिंह ,उषा बाई, पवन कुमार ठाकुर चौहान मरकाम कोसिंग नेताम, हरचंद ध्रुव विजय बहादुर,यशवंत बघेल ,चरण सिंह नागेश ,रामसरूप साहू,चंद्रसेन दिवान,सुन्दर कपिल,बिरसिंग मरकाम, दनकेश निषाद, बसंत जगत, राम नागेश,भानु ध्रुव, नितेश बंजारा,सिरमोतिन ध्रुव, निर्भय पांडे, हेमंत पांडे एव बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।