राम नवमी के शुभ अवसर पर गौ सेवको ने की गौ माता की पूजा
प्रकाश झा बिलासपुर
बिलासपुर:पौराणिक शास्त्रों के अनुसार गौ को माँ का दर्जा दिया गया है और उसकी महिमा बड़ी निराली है। गौ माता महिमामयी और सभी प्रकार से पूज्य है। गौ माता की रक्षा करना हर मनुष्य का परम कर्तव्य है।गौमाता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा महान पुण्य नहीं है। पुराणों में कहा गया है कि जो मनुष्य गौ माता के सेवा करने से वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और उसे सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है।
इसी कड़ी में आज नवरात्रि के नवमी तिथि पर गौ सेवक बाबा पांडेय और उनकी टीम के द्वारा शहर में घुम रही “गौ माता” जी का पूजन कर उनको हरा चारा और फल खिलाया गया और शहर में घुम घुम कर भूखी गौ माता जी को चारा और फल खिलाया गया इसमें नारी सकती का अमूल्य योगदान रहा ।
इसमें सिमरनजित कौर,प्रिंस शर्मा,अनिल अग्रवाल,नितिन दिवेदी,अभिषेक अग्रवाल ,पूजा दिवेदी,ज्योति श्री,अनुष्का,ऋचा शामिल हुए ।