मछुवा समितियों के मांग पर लाभान्वतों को शासन से मछुवा आवास, मोटरसायकल सह आइसबॉक्स दिलाने का एमआर निषाद ने आश्वासन दिये
- मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में दौरे किये
माननीय एमआर निषाद जी अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन दिनों बोर्ड के उद्देश्यों के अंतर्गत मछुआरों के हित में विभिन्न जिलों के दौरे पर है इसी क्रम में सरगुजा संभाग के बलरामपुर रामानुजगंज दौरे में जिले के मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित मछुवा कृषक सम्मेलन मे शामिल हुए। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद मछुवारों को समाज के मुख्यधारा में जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। मछुवारों के जीवनस्तर सुधारने विभाग द्वारा प्रयास की जानकारी मिली है।
श्री निषाद जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार अपने वादे के अनुसार मछुवारों के हित में अनेक निर्णय ले रही है। नवीन मछुवा नीति लागू होने पूरे जलक्षेत्रो मे मछुवारों का अधिकार होगा।तथा मछली पालन को कृषि का दर्जा मिलने से मत्स्य कृषक भी कृषि के समान बिना ब्याज के कर्ज ले सकेगा।
मछुवारों को शासन के नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को मोटरसायकल सह आइसबॉक्स एवं मछुवा आवास वितरण करने की निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।श्री निषाद जी ने तातापानी जलप्रपात का भी भ्रमण किया।ज्ञात हो कि तातापानी अपने नाम से विख्यात है वहां के तात अर्थात गर्म पानी में चांवल पकाया जा सकता है।
कार्यक्रम में श्री निषाद जी के साथ श्री हरिशंकर निषाद जी जिला पंचायत सदस्य रायपुर,श्री राजेन्द्र धीवर जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीपत,श्री शिवपाल धीवर जी मत्स्य निरीक्षक व निज सहायक,श्री राजेन्द्र मिंज जी सहायक संचालक मछली पालन विभाग,जिले के मछुवा समितियो एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।