शहीद सुखसिंह फरस के प्रथम पुण्यतिथि पर मैनपुर थाना द्वारा मोहंदा में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई श्रद्धाजंली
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हुए शामिल
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 किमी दूर ग्राम मोहंदा मे आज रविवार को मैनपुर पुलिस द्वारा शहीद सुखसिंह फरस के प्रथम पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके छायाचित्र की पूजा अर्चना कर दो मिनट मौन धारण कर उन्हे विनम्र श्रद्धाजंली अर्पित किया। ज्ञात हो कि बीजापुर नक्सल प्रभावित तर्रेम थाना क्षेत्र के जोन्नागुड़ा के जंगल मे 03 अपै्रल 2021 को ग्राम मोहंदा के जवान सुखसिंह फरस शहीद हो गये थे आज उनके वीरता को याद करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित कर मैनपुर पुलिस एवं परिवारजन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 03 अपै्रल 2021 को नक्सली मुठभेड़ मे 22 जवान शहीद हो गये थे जिसमे मैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहंदा के जवान सुखसिंह फरस भी थे जिनकी वीरता और शहादत को आज याद करते हुए उन्हे सहसम्मान श्रद्धाजंली अर्पित किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता, मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, धवलपुर कैम्प प्रभारी थनवर सिंह ध्रुव, कांग्रेस के नेता यशवंत यादव, तनवीर राजपूत, गुंजेश कपील, फागुराम फरस, मांगीबाई, सेवंतीन बाई, लक्ष्यराज फरस, जनपद सदस्य श्रीमति चंदा बारले, बेगरपाला सरपंच मनराखन मरकाम, सरपंच मोहंदा महेन्द्र नागेश, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहंदा नूतन मरकाम, नेपाल सोरी, हुमन नागेश, महेन्द्र फरस, शिवचरण दीवान, जगदेव यादव, ललित डाहटे, बिहारीराम, उत्तम कुमार, संतोष ध्रुव व आसपास ग्राम के सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।