Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सावन के प्रथम सोमवार को पैरी उदगम भाठीगढ़ सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव का जयकारा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर।भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माने जाने वाला सावन माह की शुरूआत 04 जुलाई से हो चुकी है आज इस पवित्र महिने के प्रथम सोमवार को आज तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित क्षेत्रभर के शिवालयों में हर जगह हर-हर महादेव का जयकारा गुंज रहा था। प्रथम सावन सोमवार के चलते आज शिवालयों में भारी भीड़ रही। श्रावण के प्रथम सोमवार को क्षेत्र भर के शिव मंदिरों में शिव भक्तों का ब्रह्म मुहूर्त से देर शाम तक पूजा आराधना के लिए तांता लगा रहा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई ।

  • पैरी उदगम में लगा रहा देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता

क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल और प्राकृतिक शिव मंदिर भाठीगढ में आज सुबह से जलाभिषेक करने भारी भींड उमड़ पडी इस दौरान भक्तो ने भगवान भोलेनाथ का जल दही, दुध, घी से अभिषेक किया फिर बेलपत्र धतुरा के फल, कनेर के फुल अर्पित कर श्रीफल और मौसमी फलों का भोग लगाया‌।