सावन माह के प्रथम सोमवार पैरी उदगम भाठीगढ़ में लगा रहा भक्तों का तांता
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार को मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पुजा अर्चना करने व जलाभिषेक करने सुबह से देर शाम तक बडी संखय में श्रध्दालुओं और भक्तो की भींड लगी रही है, वही उदंती अभ्यारण्य स्थित पहाडी के उपर देवगढ धान, बारहपाली चौकसील में भी आज धुमधाम के साथ प्रथम सावन सोमवार को पहाडी में पहुंचकर श्रध्दालुओं ने पुजा अर्चना किया।
इस दौरान चौकसील समिति के संरक्षक टीकम सिंह नागवंशी, अध्यक्ष अर्जन नायक, सचिव रूपेन्द्र सोम, झांकर बैजनाथ नेताम, बिरसिंह मरकाम, नाथुराम मांझी, मयाराम कपील, ताराचंद, बेलकुमार व बडी संख्या में श्रध्दालुगण पहुचे थे ज्ञात हो कि चौकसील पहाडी के उपर बसा हुआ धार्मिक स्थल है, ज़हां दशहरा पुन्नी पर मेला का आयोजन किया जाता है और सावन माह मे भी बडी संख्या में श्रध्दालु यहा पहुंचते है।