विधायक देवेंद्र की पहल पर सौर ऊर्जा से रौशन होंगे टाउनशिप के गार्डन
- 20 लाख की लागत से सभी गार्डन में लगेगा सोलर लाइट
भिलाई। टॉउन शिप के गार्डन जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। करीब 20 लाख की लागत से टॉउन शिप के गार्डन में सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। टॉउन शिप के जनता की मांग पर भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने पहल की है। टाउनशिप के विभिन्न वार्डो में जरूर और मांग के अनुसार विभिन्न गार्डन का निर्माण कराया गया है। निर्माण के बाद से इन गार्डनों का बेहतर देख रेख हो सके। रात में भी इन गार्डनों में रोशनी रहे। आसपास के लोग शाम के गार्डन में टहलने योग करने के साथ सयम व्यतीत कर सके। इसके लिए सबसे जरूरी था गार्डन में प्रकाश व्यवस्था। इसके लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और सौर ऊर्जा से गार्डनों को रोशन करने की योजना बनाई। इससे निगम प्रशासन को कई तरह के लाभ होंगे। बिजली बिल, आर्थिक लाभ के साथ यहाँ लाइट जलाने व बंद करने वालो की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही शाम होगा सूरज ढलेगा अपने सोलर लाइट जलने लगेंगे।
जल्द शुरू होगा काम
जोन 5 के अधिकारियों के बताया कि विधायक श्री देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन व प्रयास से सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव पास कर दिया और 20 लाख रुपये की स्वीकृति भी दे दी है। स्वीकृति मिलते ही निगम प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया शरू कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रकिया पूरी करने के बाद सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा
सोलर पैनल लगने से बिजली बिल से पूरी तरह से छूटकार मिलेगा। इससे निगम को आर्थिक लाभ होगा। बिजली बिल का रुपए निगम का बचेगा। सोलर पैनल लगाने से रात में लाइट जलना शुरू हो जाएगा और सुबह खूब ब खुद बन्द हो जाएगा।
गार्डनों की बढ़ेगी सोभा
सोलर पैनल लगाने से एक ओर जहां गार्डन सोलर लाइट से रोशन होगा। उसी के साथ ही गार्डन गार्डन में रंग बिरंगी लाइट लगाई जाएगी। जिससे रात में गार्डन रंग बिरंगी लाइट से जग मगयेगी। इससे गार्डन की सुंदरता बढ़ेगी।
- जनता की मांग और जरूरत के अनुसार विभिन्न वार्डो में कई सुंदर, मनमोहक सर्व सुविधा युक्त गार्डन बनवाया गया है। इन गार्डनों की सुंदरता बढ़ाने के लिए यहाँ सोलर पैनल लगाया जाएगा। करीब 20 लाख की लागत से गार्डनों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा।
- देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई नगर