Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश पर वन विभाग ने मुड़गेलमाल में ग्रामीण के घर मारा छापा, 2 लाख 65 हजार की अवैध लकड़ी जब्त

  • वन परिक्षेत्र इंदागांव देवभोग अंतर्गत ग्रामीण के घर व बाड़ी से साल, सागौन, बीजा के चिरान पल्ला किया बरामद
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम मुड़गेलमाल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश पर वन विभाग के टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ग्रामीण के घर व बाड़ी मे छापा मारकर लगभग 2 लाख 65 हजार 3 सौ 16 रूपए के अवैध लकड़ी जब्त किया है और अभी कार्यवाही जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज 28 मार्च को मुखबिर की सूचना पर वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन मे एवं एसडीओ मैनपुर राजेन्द्र सोरी के अनुशंसा पर सर्च वारंट क्रमांक 21 दिनांक 28.03.2021 के द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग नागराज मंडावी के नेतृत्व मे वन विभाग की विशेष टीम विकासखण्ड मैनपुर के मुड़गेलमाल ढोलेंगापारा निवासी तुलेश्वर पिता दुकालु यादव के मकान एवं बाड़ी की तलाशी ली जिसमें कीमती लकड़ी सागौन चिरान 37 नग, साल 16 नग, बीजा 6 नग व अनेक प्रजाति के चिरान 68 नग जब्त की गई जिसकी कुल कीमत 2 लाख 65 हजार 316 रूपए बताई जा रही है।

इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मची हुई है साथ ही समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।

इस कार्यवाही मे वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव देवभोग नागराज मंडावी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अमलीपदर बिंबाधर यदु, दिनेश चंद्रपात्र, खेत्रमोहन साहू, खिलेश नागरची, सोहन ठाकुर, उमेश साहू, जयधर, भोला यादव, बलीराम यादव, आलेख राम यादव, परदेशी प्रधान, वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकर व वन विभाग के अमला का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *