74वाॅं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अधिकारी, कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
1 min read- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
- शिखा दास, महासमुंद
74वाॅं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुन्द के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव,एवं जिले के अन्य थाना प्रभारी तथा स्टाफ की उपस्थिति में महासमुन्द जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न अपराधों एवं सामुदायिक पुलिसिंग में लगन व मेहनत से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज को गंभीर अपराधों के निराकरण में सक्रिय महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान सायबर सेल प्रभारी महासमुन्द को जिले में संचालित अवैध मादक पदार्थों (गांजा/शराब/नशीली दवाईया) की रोक थाम हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महासमुन्द जिले के 04 प्रधान आरक्षकों व 1आरक्षक को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर *प्रआर. रामध्यान सिंह व आर. महेन्द्र दीवान यातायात महासमुन्द, उक्त कर्मचारियों द्वारा स्कूल/ काॅलेजों, बालक/बालिका छात्रावास, बस स्टैण्ड, चैक चैराहे, आम सडकों में लगभग 25 कार्यक्रमों में 5000 से अधिक लोगों को यातायात नियमों, संकेतों एवं ट्रैफिक सिग्नलों के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों से किया गया जागरूक किया तथा प्रआर. दीपक यदु, नक्सल सेल महासमुन्द, नक्सल संबंधी आसूचना प्राप्त करना, शहीद परिवारों के द्वारा की गयी समस्याओं का लगन व निष्ठापूर्वक निराकरण कराने पर तथा *मप्रआर. हिमाद्री देवता थाना सरायपाली, महिला संबंधी अपराध में विवेचना कार्य में अच्छी व निकाल करना तथा उत्कृष्ठ अनुशासन पर एवम *मप्रआर. साईमा अंबिलकर थाना तुमगांव, वर्ष 2022 में अपराधों के निकाल एवं आरोपियों से पूछताछ में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
08 आरक्षकों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर आर. राजेन्द्र पटेल थाना महासमुन्द, वर्ष 2022 सायबर फ्राड की राशि 1,08,500 रूपये को वापस दिलाने में उत्कृष्ठ कार्य करने पर तथा आर. रविन्द्र दीवान डीसीबी शाखा महासमुन्द, चिटफण्ड के प्रकरणों, गुम बालक/बालिकाओं के प्रकरणों में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने संबंधी तथा आर. विकास चन्द्राकर सायबर सेल महासमुन्द, जिले में संचालित अवैध मादक पदार्थों (गांजा/शराब/नशीली दवाईया) की रोक थाम हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने पर तथा आर. मुकेश चन्द्राकर सायबर सेल महासमुन्द, जिले में जुआ/सट्टा खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने पर तथा आर. हेमन्त नायक सायबर सेल महासमुन्द, छत्तीसगढ निर्मित 170 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब परिवहन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने पर तथा आर छत्रपाल सिन्हा सायबर सेल महासमुन्द मुखबिर सूचना पर 18 नग मोटर सायकल बरामद करने पर सफलता प्राप्त करने पर तथा आर. राजेश वर्मा रक्षित केन्द्र महासमुन्द, रक्षित केन्द्र के वाहन शाखा में पदस्थ होकर समस्त वाहनों के संचालन व सौपें गये कार्यो का निर्वाहन निष्ठापूर्वक करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।तथा पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।।