जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 5 सितम्बर को मैनपुर मस्जिद में परचम कुशाई के बाद निकलेगी रैली
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर मस्जिद में पिछले एक सप्ताह से तकरीर प्रोग्राम का आयोजन
- 1500वीं पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज द्वारा आम लंगर और रैली के साथ अनेक कार्यक्रम
गरियाबंद । जश्ने ईद मिलाद उन नबी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस साल यह पर्व खास होने वाला है क्योंकि इसे 1500वीं बार मनाया जा रहा है 05 सितंबर को मस्जिदों परचम कुशाई के बाद रैलियां निकाली जाएंगी। गरियाबंद जिले के मैनपुर, देवभोग में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है पिछले एक सप्ताह से मस्जिद में तकरीर का आयोजन किया जा रहा है, जहां 01 सितम्बर को कलमा शरीफ और सूरजात का मुकाबला होना है।
2 और 3 सितम्बर को नात शरीफ का आयोजन एवं 04 सितम्बर को तकरीर का प्रोग्राम के साथ ही 5 सितम्बर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर मस्जिद और मदरसा में परचम कुशाई के बाद मैनपुर नगर में जुलुस निकाली जायेगी।
मुस्लिम समाज द्वारा रजा मस्जिद को विशेष रूप से सजाया गया है। यह पर्व पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन का उत्सव है, जो इस्लामिक कैलेंडर के रबी-उल-अव्वल माह की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। इस दिन घर और मस्जिदों को सजाया जाता है, जुलूस निकाले जाते हैं और गरीबों में दान बांटकर खुशी मनाई जाती है।
