हजरत सैय्यद दानीदाता शाह के उर्स पाक के अवसर पर प्रदेश व देश में अमन शांति खुशहाली की मांगी गई दुआ
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे बड़ी संख्या में सभी धर्मों के श्रध्दालुओं ने बाबा को चढ़ाई फुल और चादर
मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 38 किमी दूर ग्राम दानीबांधा सिहावा मे इस साल भी आज रविवार को हजरत सैय्यद दानीदाता शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक बड़े शानो शौकत के साथ मनाया गया। ग्राम दानी बांधा मे सभी धर्म संप्रदायो के श्रध्दालुओ ने चादर पेश कर बाबा से अपने परिवार व क्षेत्र सहित देश प्रदेश के लिये सुख, शांति, खुशहाली की दुआ मांगी गई।
इस अवसर पर पाईक भांठा से शाही चादर शरीक निकाली गई और शाम 4.36 बजे दरगाह शरीक पहुंचे ,इस दौरान कुलशरीफ की फातिहा पढ़ी गई इसके बाद सलातो सलाम का नजराना पेश कर बाबा के दरगाह में शाही चादर चढ़ाई गई, मौलाना साहब ने देश मे अमन शांति खुशहाली के लिये दुआ मांगी गईं।
प्रदेश के कोने कोने से बडी संख्या में श्रध्दालु व सभी धर्मो के लोग बाबा के दरगाह में पहुंचे जहां आम लंगर का भी आयोजन किया गया था। दरगाह कमेटी द्वारा सभी श्रध्दालुओं के लिए आम लंगर भोजन का इंतजाम किया गया था। बाबा के दरगाह को आकर्षक विद्युत की लाईटों से सजाया गया है।