विजयदशमी के अवसर पर हिर्री थाना में विधिविधान से हुआ शस्त्र पूजन
हिर्री:विजयदशमी के अवसर पर हिर्री थाना में थाना प्रभारी एस.एस.साहू के नेतृत्व में शास्त्रों की पूजा अर्चना कर जिले की सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा। विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का महत्व आदि काल से चला आ रहा है। दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का विधान प्राचीन काल से ही रहा है। महाभारत एवं रामायण पर भी शस्त्रों की पूजा का उल्लेख मिलता है। शस्त्र पूजा कर लोग सुरक्षा एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इस परंपरा के अनुसार सुबह हिर्री थाना में शस्त्र पूजन किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी एस एस साहू,ASI बी.आर.साहू,प्रधान आरक्षक चुरावन दास,मनोज सिंह,संतोष लोधी,वीरेंद्र साहू,ज्वाला सिंह,चौहान टोप्पो,बलराम विश्वकर्मा,उपेंद्र सिंह,रुपेश सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित हुए।
