बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव के अनुशंसा पर 16 निर्माण कार्यो के लिए 77 लाख रूपये की स्वीकृत
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक धु्रव की अनुशंसा पर गरियाबंद कलेक्टर श्री बीएस उइके ने 6 निर्माण कार्यों के लिए 32 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मजरकटा में कार्तिक राम साहू घर से नहर नाली तक नाला निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नागाबुड़ा में रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चिखली में वार्ड क्र. 12 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिन्द्रनवागढ़ में वार्ड क्र. 05 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत डुमरबाहरा के गोडलबाय में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम पचांयत कौन्दकेरा में तालाब सौदर्यीकरण के लिए 3 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्यो के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को सौंपा गया है।
वही दूसरी ओर बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री बीएस उइके ने 10 निर्माण कार्यों के लिए 45 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजीपदर में विरेन्द्र घर से अमरसिंह प्रधान घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हरदीभाठा में वार्ड क्र. 15 में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत जाड़ापदर में वार्ड क्र. 15 में सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत सरनाबहाल में वार्ड क्र 03 में सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत झरगांव में डमरू घर से बेलपति नाला तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत जिड़ार में वार्ड क्र. 12 में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत दबनई में वार्ड क्र. 03 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत हरदीभाटा में वार्ड क्र 11 में सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के नहानबिरी में आंगनबाड़ी से अकबर घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए पृथक-पृथक रूप से 2 लाख 50 हजार रूपये तथा ग्राम पंचायत देहारगुड़ा में वार्ड क्र. 04 के चबुतरा में टाईल्स लगाने के लिए 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्यो के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को सौंपा गया है।
