Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

MLA जनक ध्रुव के अनुशंसा पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 19 विकास कार्यों के लिए 98 लाख 46 हजार रुपए स्वीकृत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा विधायक निधी से 19 विकास कार्य के लिए 98 लाख 46 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहनागुड़ा में प्रधानमंत्री सड़क से तिलक घर तक व वार्ड क्रमांक 5 में सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत करलागुड़ा बस्ती में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम पंचायत कोसमबुड़ा में सालिक घर से बिसाहू घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 4 लाख 86 हजार रूपये, ग्राम कोसमी द में श्यामवती के घर से सिया बाई घर तक सीसी निर्माण के लिए 4 लाख 98 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कौंदकेरा के आश्रित ग्राम राकादादर में तालाब के पास चबुतरा निर्माण के लिए 96 हजार रूपये, ग्राम पंचायत जोबा के केराबहरा स्कूलपारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रूपये, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमाड़ के देवझर अमली में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये व ग्राम पंचायत भवन अमाड़ में आहाता निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत तौरेंगा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जुगाड़ में आहता निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम तुहामेटा के ग्राम कोनारी में सुकालु घर से रंगमंच तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोकड़ी के ग्राम बरगांव में महादेव घर से कबिलाश घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के ग्राम नहानबिरी में रंगमंच निर्माण के लिए 66 हजार रूपये और ग्राम पंचायत गोलामाल के आश्रित ग्राम दरलीपारा में चबुतरा निर्माण के लिए 1 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत देवभोग के ग्राम सुकलीभाठा नवीन के ग्राम बरही में टोंगसीपारा में बेना घर से हरेशचन्द के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम कोपेकसा में चबुतरा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये व ग्राम पंचायत दर्रीपारा के वार्ड 2 में चबुतरा निर्माण के लिए 1 लाख रूपये और जनपद पंचायत छुरा के ग्राम पंचायत कुडेरादादर में अटल चौक से बाजार चौक तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत कोठीगांव के सरईपाली के यादव पारा में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।