Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजिम MLA रोहित साहू के अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 22 विकास कार्य के लिए 1 करोड़़ 31 लाख 96 हजार रूपये स्वीकृत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । राजिम MLA रोहित साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विधायक निधी से 22 विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 31 लाख 96 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत किरवई में 17 लाख 36 हजार रूपये, ग्राम सिर्रीखुर्द में 14 लाख रूपये, ग्राम देवरी में 12 लाख रूपये, ग्राम कोमा में 10 लाख 30 हजार रूपये की लागत से कारीगरों के लिए सार्वजनिक वर्कशेड निर्माण कराया जायेगा। इसी तरह ग्राम सेंदर, नवपारा (भ) एवं ग्राम तर्रा में 10 – 10 लाख रूपये की लागत से कारीगरों के लिए सार्वजनिक वर्कशेड निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा ग्राम देवरी, बेलटुकरी एवं धमनी में 5-5 लाख रूपये की लागत से कारीगरों के लिए सार्वजनिक वर्कशेड निर्माण कराया जायेगा।

इसी प्रकार ग्राम छुईहा में कृपाल घर से चरण घर तक, ग्राम बोड़की में रोहित विश्वकर्मा घर से नहर तक, ग्राम सिरीखुर्द में पंचू घर से तेज घर तक, ग्राम रवेली में अटल चौंक से शितला चौक तक, ग्राम बरभाठा में शिव चौंक से प्रताप घर तक 3-3 लाख रूपये क लागत से गली कॉक्रिटीकरण का कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा ग्राम लफंदी के वार्ड क्रमांक 08 में, ग्राम जेंजरा के अशोक ध्रुव घर से नयन घर तक, ग्राम चरभट्ठी में घना घर से पार्थिक घर तक एवं ग्राम भैसातरा में कंसु घर से अरविंद घर तक ढ़ाई – ढ़ाई लाख रूपये की लागत से गली कॉक्रिटीकरण का कार्य कराया जायेगा। ग्राम रावण में 4 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं ग्राम लफंदी में 2 लाख 30 हजार रूपये की लागत से अंडर ग्राउंड पाईप वाली नाली निर्माण कराया जायेगा। इन निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।