Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वास्थ्य विभाग मैनपुर के लिपिक कुर्रे के सेवानिवृत्त होने पर साल, श्रीफल से सम्मान कर दी विदाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । स्वास्थ्य विभाग मैनपुर में लंबे समय से सेवा दे रहे लिपिक गेवरचंद कुर्रे के 30 नवम्बर 2022 को सेवानिवृत्त होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर श्री कुर्रे को साल श्रीफल सम्मान कर विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे गेवरचंद कुर्रे ने कहा उन्हे काफी लंबे समय से मैनपुर क्षेत्र में सेवा देने का अवसर मिला और यहां सभी का उन्हे सहयोग मिला उन्होंने सम्मान समारोह आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, डाॅ कालेश्वर नेगी, डाॅ के डी जोगी, डाॅ. संतोष पाटकर, डाॅ भावेश यादव, गिरीकांत साहू, सनत कुंभकार, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी गणेश सोनी, मुकेश साहू, हुसन बघेल, रामाधर निषाद, मंगलुराम ध्रुव, राहुल साहू, दीपक तंवर, राजेश यादव, विनोद ध्रुव, गोवर्धन मंडावी, कलीराम, भोज दीवान, प्रितेश सिन्हा, राधेलाल सोरी, शिवकुमार साहू, रामकृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, श्रद्धा सिन्हा, सुनिता ठाकुर, अमरिका नेताम, सीता टांडिया, कुलेश्वरी साहू, हसीना आडवानी, रूचिका बाम्बेश्वर, चिंतामणी ध्रुव, सविता विश्वास, हितेश नागेश सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।