निषाद समाज के बच्चों की विशेष माँग पर एक और छात्रवृत्ती परीक्षा केंद्र का हुआ श्रीगणेश
1 min read- पाटन से विशेष न्यूज़
प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निषाद (केवट) समाज छात्रवृत्ती परीक्षा -2021 का दुर्ग जिला में एक और यानी दसवां परीक्षा केंद्र तथा छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र दुर्ग जिला के तहसील पाटन के गाँव केसरा के आदरणीया सुश्री हीरु निषाद और श्री विश्वनाथ निषाद जी के नेतृत्व और अनुकरणीय मार्गदर्शन में श्री गणेश हुुआ। इस दौरान करीब 9 बच्चे का पंजीयन भी किया गया है।
इस उपलब्धि पर समाज के बच्चों और बुजुर्गो ने सुश्री हीरु निषाद और श्री विश्वनाथ निषाद जी को ह्रदय से नमन वंदन प्रणाम किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाजिक बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
इस दौरान इन दोनों महानुभावों ने कहा कि निश्चित ही अब दुर्ग जिला के पाटन तहसील और किकीरमेटा परिक्षेत्र के और अधिक से अधिक सामाजिक बच्चों को भी उक्त परीक्षा का लाभ मिलेगा। इस उपलब्धि पर श्रीमती भारती निषाद का अनुकरणीय प्रयास और सहयोग भी सराहनीय है।