श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के तीसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, विधायक डमरूधर पुजारी भी पहुंचे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। भगवान श्रीराम कथा के श्रवण से मन के राग, द्वेष, ईष्या और भेदभाव स्वतः समाप्त हो जाते है राम का नाम अनमोल है राम का नाम लेने से जीवन में खुशिया आती है जिसके हृदय में प्रभु के प्रति भाव जागते है जिस पर हरि कृपा होती है वह मनुष्य ही श्रीराम कथा में शामिल होता है। उक्त बाते श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के समापन मौके पर पहुंचे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने कही। श्री पुजारी ने आगे कहा ग्राम हरदीभाठा में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस सम्मेलन में शामिल होने हजारों की संख्या में क्षेत्रभर से लोग यहा पहुंच रहे है निश्चित रूप से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजन से गांव क्षेत्र में भाईचारा के साथ खुशिया आती है और धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजन से गांव में एकता की भाव जागृत होता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, रामरतन पटेल, लालाराम पटेल, खगेश्वर साहू, रामजी साहू, महेन्द्र पटेल, महेश कश्यप, याती पटेल, राजकुमार सोनवानी, धनसाय सोनवानी, रामसाय निर्मलकर, चेतन पटेल, गजेन्द्र यादव, मनीष पटेल, भूषण, जगदेव, सुखराम, सवितानंद साहू, लेखराम, लोचन निर्मलकर, रूपेश साहू, रमेश ठाकुर, गोविंद पटेल, डोमार पटेल, विश्राम यादव, दीपक शर्मा, राजकुमार यादव, देवचरण साहू, शंकर पटेल, शेखर पटेल, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल, खुर्शीराम साहू, पंचम पटेल, सुकदेव पटेल, केशव पटेल, सुंदर निर्मलकर, दिनबंधु निर्मलकर, संतोष सेन, आदेश पटेल, सालिकराम पटेल, जशवंत साहू, लखन जगत, भुषण पटेल, चुम्मन पांडेय, दिनेश जगत, चैतन सोनवानी, जतीन यादव, सागर विश्वकर्मा, , कोमल साहू, मनोज निमर्लकर, अखिलेश पटेल, सुरज, लालाराम साहू, रोशन पटेल, गगन निमर्लकर, हेमेन्द्र पटेल, तिलेश कुमार, सन्यासी पटेल, हेमलाल पटेल, लल्लु पटेल, भुषण पटेल, तिजेश्वर पटेल, तिलेश कुमार, नंदलाल सोनवानी, गोवर्धन साहू, मसु पटेल, रमेश पटेल, डोमार साहू, लोकनाथ साहू, झाडुराम साहू, तीजु निर्मलकर, हीरालाल यादव, घनश्याम पांडेय, बुधेश्वर साहू, चांनद पटेल, संतोष कुमार, मुकेश यादव, ठनेन्द्र सोनवानी, भुपति सोनवानी, राधे पटेल, डमरूधर साहू, हरदीभाठा सरपंच दुलिया बाई ठाकुर, खिलेन्द्र पटेल, सुनील पटेल, माधव पटेल, फागेश्वर साहू, बुधराम निर्मलकर सहित समस्त हरदीभाठावासी व क्षेत्र भर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल द्वारा किया जा रहा है।