बिलासागुड़ी में एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
1 min readपुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार तथा अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन मेँ बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस स्टाफ के लिए “आदर्श थाना की संकल्पना “को ध्यान मेँ रखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बिलासागुड़ी मेँ सम्पन्न हुआ. जिसमे मुख्य रूप से तोरवा थाना के सभी विवेचक व स्टाफ शामिल हुए,सिरगिट्टी के भी कुछ स्टाफ लाभान्वित हुए।
आज के प्रशिक्षण मेँ सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने अपने उदबोधन मेँ आदर्श थाने के विचार को बिंदुवार समझाया,जिसमे पीड़ितों के साथ पुलिस का उत्तम व्यवहार,थाने के बाह्य व आंतरिक रखरखाव, रिकार्ड्स को दुरूस्त रखने तथा लोगो के बीच पुलिस की आदर्श छबि परिलक्षित हो, इसके अलावा सभी पहलुओं को आहूत किया गया ।आमंत्रित एक्सपर्ट श्री सी जे होरा ना केवल एक मोटिवेशनल सपीकर हैं,साथ ही साइकोलॉजी मेँ मास्टर डिग्री रखते हुए MBA, LLB भी हैं उनको Tata group से best entrepreneur के अवार्ड से भी नवाज़ा जा चूका हैं।
उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मेँ बहुत ही प्रभावी तरीके से पुलिस थाने के आदर्श रूप को उदाहरणों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया।धैर्य के साथ अपने आपको संतुलित रखते हुए कैसे efficiently policing की जा सकती हैं इसको भी उन्होंने रेखांकित किया। professionals की तरह पोलिसिंग करना चाहिए.नये तकनीक से भी अपडेट रहना चाहिए. दक्षता के साथ ही जनता से विनम्रता भी अनिवार्य हैं, इसके भी canada police को श्री होरा ने उद्धरित किया. पीड़ित की पीड़ा को कम करने के लिए किस तरह से व्यवहार करे, इसके लिए भी tips दिए.थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से आदर्श थाने के concept को समझकर पुलिस स्टाफ आत्मसात कर अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य मेँ भी इस तरह के रिफ्रेशर प्रशिक्षण से स्टाफ को जानकारी को अपडेट रखा जायेगा।