मैनपुर क्षेत्र में 36 घंटे के भीतर 14 सड़क दुर्घटना में एक की मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- भोजन करते समय ग्रामीण महिला की अचानक मौत
मैनपुर। मैनपुर नगर में इन दिनों मड़ाई मेला का दौर चल रहा है और पिछले 36 घंटे के भीतर एक दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटना में एक महिला की जहां मौत हो गई वही कई लोग घायल हो गए जिसमें गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गरियाबंद और रायपुर इलाज के लिए रिफर किया गया है। जहरखुरानी के एक मामले भी सामने आए हैं। आज मंगलवार देर शाम एक ग्रामीण महिला अपने घर में भोजन करते समय गले में खाना के अटक जाने से मौत हो गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से लाया गया है जहां डाक्टरों ने महिला की मौत होने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 06 बजे मैनपुर मडाई देखकर अपने बहन के यहां मैनपुर कला ग्राम जा रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने इतना जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक महिला लीलाबाई साहू ग्राम पचपेड़ी पांडुका निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई वही उनके साथ चल रहे दूसरी महिला कौशल्या बाई साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोमवार रात में ही एक दूसरी घटना में मैनपुर से मड़ाई देखकर रात 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल में 3 लोग सवार होकर नगरी जा रहे थे बांसीन नाला के पास एक ट्रक को साइड देते हुए मोटरसाइकिल खाई में गिर गया जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों ग्रामीण जितेंद्र नेताम , उमेश ठाकुर ,और जागेश्वर ठाकुर के हाथ पैर में गंभीर चोट आया है जिसे इलाज के लिए नगरी अस्पताल रात में ही ले जाया गया। तीसरी घटना सोमवार रात 11 बजे के आसपास की बताई गई है ओढ़,आमामोरा क्षेत्र के ग्रामीण मर्कन कमार और उनके भतीजे जीवन कमार मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे दबनाई नदी मोड़ के पास अचानक सड़क में मवेशियों के आ जाने से गिरकर घायल हो गए जिन्हें ट्रक चालक ने उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया, चौथी घटना सोमवार देर रात की ही है जिसमें मैनपुर निवासी भूपेंद्र भी मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गए जिसके हाथ पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है जिसका उपचार मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार आज 17 जनवरी मंगलवार को पांचवीं घटना में तीन युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे सुमेर कुमार , यशवंत ,टीकम कश्यप ट्रक को साइड देते समय मोटरसाइकिल के चक्का फिसल जाने से तीनों युवक गिरकर घायल हो गए जिनके हाथ पैर चेहरे और सिर पर चोट लगी है और इन्हें मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद रिफर किया गया है आज मंगलवार को छठवी घटना में एक ट्रक पलट गई जिसके चालक प्रेम ध्रुव घायल हो गए हैं जिनका उपचार मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है हाथ पैर और अंदरोनी चोट लगी है। सातवीं घटना में एक नन्ही बालिका को एक मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दिया जिससे उसके हाथ पर में चोट लगी है बालिका डाली का मैनपुर अस्पताल में शाम सात बजे उपचार किया गया है।
आठवीं घटना में मैनपुर मेला देखने पहुंचे एक युवती ने अपने घर में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे समय पर मैनपुर अस्पताल लाने पर उनका इलाज किया जा रहा है और वहां स्वास्थ्य बताई जा रही है वहीं नववी घटना में कुमारी माया एवं प्रियंका भी को भी चोट लगी है जिसका उपचार मैनपुर अस्पताल में किया गया है। दसवीं घटना में मैनपुर आ रहे ग्रामीण भारत सिन्हा और कामता मांझी, राजेंद्र दीवान धवलपुर के पास दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गया जिससे तीन लोग गंभीर हो गए जिनका उपचार किया गया है। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है। 11वीं घटना में उड़ीसा से सब्जी बेचने मोटरसाइकिल में मैनपुर पहुंचे एक ग्रामीण को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे ग्रामीण बाल-बाल बच गए ग्रामीण नरेंद्र भाई ने बताया सब्जी बेचने के लिए जैसे ही मैनपुर नगर पहुंचे थे और विश्राम गृह के सामने मोटरसाइकिल से उतरते समय ही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया और फरार हो रहा था। हालांकि उसके मोटरसाइकिल के इंडिकेटर और कुछ पार्ट्स टूट फूट गए मैनपुर के युवकों ने तत्काल पिकअप चालक को पकड़ा पिकअप चालक ने ग्रामीणों को उनके वाहन की क्षतिपूर्ति राशि दिया। वही 12वीं घटना में मैनपुर झरियाबहरा ग्राम पुल में दो मोटरसाइकिल अभी समाचार लिखे जाने के समय रात 8:30 बजे आपस में टकरा गई जिससे दो युवक घायल हो गए हैं,
- भोजन करते समय महिला की मौत
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किलोमीटर दूर ग्राम देहरगुड़ा में विशेष पिछड़ी जनजाति भुजिया जनजाति की एक महिला नमीना बाई पति सुकराम उम्र 55 वर्ष आज मंगलवार को शाम 6:00 बजे के आसपास अपने घर में भोजन कर रही थी कि अचानक भोजन करते करते बेहोश होकर गिर गई जिन्हें मैनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से लाया गया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले 2 दिनों से 36 घंटा के भीतर मैनपुर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं। अधिकांश दुर्घटना तेज रफ्तार वाहन चलाने के साथ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण सामने आया है।
