राजधानी रायपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउन 21 से
- प्रकाश झा की रिपोर्ट
लॉकडाउन की तैयारी को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में रायपुर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम आयुक्त, अपर आयुक्त, एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौजूद हैं.
बंद के मद्देनजर 21 सितंबर की रात नौ बजे से टैक्सी, बस, आटो सहित तमाम दफ्तर, फल, सब्जी, किराना और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि अति आवश्यक सेवाओं को इजाजत दी जायेगी। वहीं बहुत जरूरी होने पर जिला प्रशासन की अनुमति से ही कहीं आने जाने की इजाजत होगी.