Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोदोभाठ स्कूल मैदान में बिजली के खुले सर्किट बाॅक्स दे रहा है दुर्घटना को आमंत्रण , शिकायत के बाद बिजली विभाग नहीं दे रहा है ध्यान 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा से ग्रामीणों ने लगाई गुहार 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किमी दूर ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम कोदोभाठ मिडिल स्कूल हाईस्कूल मैदान में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसका सर्किट बाॅक्स बहुत नीचे और खुले लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया गया है जबकि इस स्कूल मैदान में बच्चे हमेशा खेलकूद करते रहते हैं साथ ही बिजली ट्रांसफार्मर के नजदीक भी छात्र खेलते खेलते पहुंच जाते हैं जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घटने का अंदेशा बना हुआ है। गांव के नागरिक पारेश्वर नेगी, पूर्व सरपंच गयचंद कोमर्रा, खेलन ने बताया बिजली विभाग को पूर्व में आवेदन देकर खुले सर्किट बाॅक्स को ऊंचाई में लगाने की मांग किया जा चुका है ।

लेकिन बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया शायद विभाग कोई बड़ी दुर्घटना का इंतिजार कर रहे है। ग्रामीणों ने गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा से मांग किया है कि छोटे छोटे स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल बिजली के सर्किट बाॅक्स को ऊपर लगवाने बिजली विभाग को निर्देश देने की कृपा करेंगे,