Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर में 5 अक्टूबर को ओडिशा के सुपर स्टार गायिका अर्चना पाढ़ी का आर्केस्ट्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • अमलीपदर नवरात्र पर्व पर नौ दिनों तक छत्तीसगढ आर्केस्टा, गरबा, एवं अनेक कार्यक्रमो की धूम

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर में सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पुजा अर्चना किया जा रहा है, और प्रतिदिन श्रध्दालुओं की भारी भींड उमड रही है। पुरा अमलीपदर गांव का माहौल धार्मिक मय हो गया है। वही दुसरी ओर अमलीपदर में पुरा नवरात के नौ दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें 05 अक्टुबर दिन बुधवार को ओडिसा के प्रसिध्द सुपर स्टार गायिका अर्चना पाढी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सम्बलपुरी आर्केस्टा के नाम से प्रसिध्द अर्चना पाढी के कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वही दुसरी ओर 27 सितम्बर को ओडिया नाटक, 28 सितम्बर बुधवार को लोक तिहार छत्तीसगढ आर्केस्टा राजनांदगाव, 29 सितम्बर गुरूवार को सम्बलपुरी आर्केस्टा सुरेश सुना, 30 सितम्बर शुक्रवार को सम्बलपुरी आर्केस्टा उमांकात बारिक, का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वही 01 अक्टुबर शनिवार को डांस प्रतियोगिता पहला रांउड दो अक्टुबर को डांस प्रतियोगिता फाईलन राउंड एंव 03 अक्टुबर को गरबा नृत्य की धुम, 04 अक्टुबर को लोक महक छत्तीसगढी आर्केस्टा महासमुंद एंव 05 अक्टुबर को सम्बलपुरी आर्केस्टा अर्चना पाढी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ज्ञात हो कि अमलीपदर में प्रतिवर्ष नवरात्र का पर्व काफी धुमधाम के साथ मनाया जाता है, और इस वर्ष भी सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति अमलीपदर द्वारा नवरात्र का पर्व धुमधाम के साथ मनाया जाता है।