पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश
1 min readरायपुर। वहीं हुआ जिसका कोरोना वाइरस को लेकर डर था। रविवार को हुई मंत्रीमंडल के बैठक में पं. रविशंकर विश्वविद्यालय सहित सभी स्कूल और टेक्निकल विवि सहित सभी कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। आगामी आदेश तक के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में 19 मार्च से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू की गई थी। कुल सचिव गिरीश कांत पांडेय ने आदेश जारी किया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण सभी इंजीनियरिंग पॉलीटेक्निक, आईटीआई और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश शासन ने जारी किया है।
इस आदेश के बाद अब लोगों को यह डर सताने लगा है कि कहीं प्रदेशभर में फिर से लॉकडाउन न लग जाए। वहीं कुछ दिनों बाद हिंदुओं का मुख्य त्यवहार होली का पर्व है। लोगों को दूर-दराज अपने गांव भी जाना है। कुछ स्कूली छात्र नेता अहले से ही लानलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे। लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा।
प्रदेश में रविवार को 1000 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को 1000 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 208 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3950 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 24 हजार 153 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 11 हजार 761 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 8442 हो गई है। अब कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क जरूर लगाए।