छत्तीसगढ़ में कक्षा 9वी व 11 की परीक्षा को लेकर जारी हुआ आदेश
1 min readरायपुर से प्रकाश झा
छत्तीसगढ़ में 9वीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। राज्य सरकार से अनुमति के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ कर दिया है। कि प्रदेश में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी। ये परीक्षा स्थानीय स्तर पर आयोजित की जायेगी। इस बाबत सभी प्राचार्यों को माध्यमिक सिक्षा मंडल की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है।
हालांकि परीक्षा को लेकर डेटशीट अभी जारी नहीं किया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर होगी और ये परीक्षा छात्र अपने-अपने स्कूलों में ही देंगे। स्कूल की तरफ से परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे और समय सारिणी तैयार की जायेगी। स्कूलों को ही परीक्षा के लेकर परिणाम तक जारी करने की जिम्मेदारी दी गयी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल के मुताबिक परीक्षा के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का नियम पालन करना जरूरी होगा।