Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CG में शिक्षकों के 14,580 पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी

Order issued for recruitment of 14,580 posts of teachers in CG
  • रायपुर, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकारी पदों में नई नियुक्तियों पर लगे कोरोना ब्रेक अब हट गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 14,580 शिक्षकों के पदों पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के बाद पहली बड़ी नियुक्ति प्रदेश में होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

वित्त विभाग द्वारा इसकी अनुमति मिल गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षकों के विभिन्न संवर्ग के 14,580 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी थी। इसके लिए व्यापम द्वारा परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिसके परिणाम बीते वर्ष 30 सितंबर व 22 नवंबर को जारी किए गए थे।

व्यापम द्वारा जारी की गई प्रावीण्य सूची के आधार पर इन पदों पर नियुक्तियां की जानी थी, लेकिन मार्च में कोरोना लॉकडाउन होने के कारण वित्त विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया कि विभागों में नियुक्ति संबंधित प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन नियुक्ति आदेश जारी करने से पहले वित्त विभाग से सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। आदेश के बाद वित्त विभाग को नियुक्ति की सहमति प्राप्त करने प्रस्ताव भेजा गया था। विभिन्न शर्तों के साथ नियुक्ति की अनुमति अब मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *