सिम्स और जिला हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर भड़के मुख्यमंत्री, डीन और सिविल सुर्जन को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश
1 min read- बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा फैसला लेते हुए सिम्स के डीन और जिला अस्पताल के सिविल सुर्जन को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है|
चीफ सैकेट्री से कहा गया है कि वो तत्काल दोनों को हटा कर बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग जी को कार्यभार सौपे|मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे राष्ट्रीय आपदा के समय प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल की अवस्था दुर्भाग्यपूर्ण ही नही बल्कि पीड़ादायक है|
मुख्यमंत्री ने यह फैसला सिम्स के जांच रिपोर्ट के बाद लिया है सिम्स की लगातार आ रही शिकायत के बाद राज्य सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट की जॉइंट सेकेट्री प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था|
प्रियंका कमिटी ने 3 पेज की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है| रिपोर्ट में कोरोना ओपीडी से लेकर icu और लैब के वयापक अव्यस्था को उजागर किया गया है| committee द्वारा मुख्यमंत्री को सौपे रिपोर्ट में हैरानी है कि 32 टेक्नीशियन होने के बाद भी कोरोना जांच सिर्फ एक शिफ्ट में किया जा रहा है| अस्पताल में व्यवस्था नामक कोई चीज नहीं राह गयी है |