Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ मिले इसलिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन – डॉ तुलसीदास मरकाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के लोगों ने पुल पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा एवं शिक्षक की मांग किया 

गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल के ग्रामो में आज 03 जुलाई से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर किया जा रहा है, तहसील मुख्यालय मैनपुर से 22 किलोमीटर दुर ग्राम शोभा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम , एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे, जन समस्या निवारण शिविर में कुल 364 आवेदन प्राप्त हुई जिसमें आय प्रमाण पत्र 96,जाति प्रमाण पत्र 41, निवास प्रमाण पत्र 33, चिटफंड बांड पेपर 187, राजस्व विभाग से संबधित 04 एंव महतारी वंदन योजना के 05 आवेदन प्राप्त हुई, साथ ही राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के 08 पंचायत के सरपंच एंव जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के ग्रामों में पक्की सडक, पुल, पुलिया, अस्पताल, डॉक्टर, स्वास्थ्य सुविधा एंव स्कूलों में शिक्षक की मांग प्रमुखता के साथ किया एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने ग्रामीणों को बताया कि गरियाबंद जिले के कलेक्टर के निर्देश पर गांव में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गांव व क्षेत्र में जो भी मूलभूत बुनियादी समस्या है, या कोई मांग या फिर राजस्व संबधित समस्या है तो उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिले इसके लिए ऐसे शिविरों में आना चाहिए शिविर में आने से ग्रामीणों को अनेक योजनाओं की जानकारी मिलती है।

शिविर में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी शामिल हुए उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के समस्याओं को शिविर के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। निश्चित रूप से जिले के अधिकारी इस क्षेत्र के समस्याओं को गंभीरता से लेंगें । तहसीलदार श्री साहू, एसडीओ कमलेश चन्द्राकर, राजकुमार धु्रर्वा, डी.के शाडिल्य, गजेन्द्र धु्रव, घनश्याम मरकाम, सरपंच कृष्णा नेताम, रमुला बाई मरकाम, सुनिल मरकाम, अजय नेताम, सखाराम मरकाम, कलाबाई नेताम, दीनांचद मरकाम, चिमन नेताम, शंकर नेताम, थानुराम नेताम, चुन्नुलाल, संजय देवंशी, किरण धु्रव, केशनाथ धु्रव, बंशीलाल मरकाम, राहुल निर्मलकर, बुधलाल मरकाम, तिलक राम मरकाम, रंभु धु्रव सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर के दौरान शोभा क्षेत्र में 03 और खोखमा में 02 स्थानों पर पटेल की नियुक्त किया गया एंव नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

  • एसडीएम अचानक अस्पताल और आश्रम का किया निरीक्षण 

जन समस्या निवारण शिविर के दौरान मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने ग्राम शोभा व आसपास क्षेत्र के स्कूल आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में पहुंचे तथा बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन देने का निर्देश दिया साथ ही बच्चों से कई सवाल पूछे। सही जवाब देने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया। एसडीएम ने शोभा स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया यहा ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा शोभा को वर्षों पहले मिल चुका है लेकिन अब तक भवन निर्माण नहीं हुआ है और डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक नज़र इधर भी देखे...